Breaking News

WPL 2023 में फिसड्डी टीम साबित हुई है सबसे महंगे प्लेयर की टीम RCB, कप्तान स्मृति मंधाना का आया बयान

महिला प्रीमियर लीग में वर्तमान में सबसे खराब हालत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का है। आरसीबी की महिला टीम का इस टूर्नामेंट में कोई जादू नहीं चला है। महिला प्रीमियर लीग के आठवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स से भीड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हार यूपी वॉरियर्स से टीम को मिली है। यूपी की टीम ने बैंगलोर को 10 विकेट से मात दी है।

महिला प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई है। इस लीग में आरसीबी के साथ स्मृति मंधाना, एलिसी पैरी जैसी स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल है। मगर कोई भी स्टार खिलाड़ी मिलकर भी टीम की बदकिस्मती को बदलने में सफल नहीं हो सकी है। महिला प्रीमियर लीग में बैंगलोर की टीम अब तक दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स से मात खानी पड़ी है। चारों मुकाबलों में हारने के बाद कप्तान स्मृति मंधाना पर भी सवाल खड़े हो रहे है।

स्मृति ने दिया बयान
स्मृति मंधाना ने लगातार टूर्नामेंट में मिली हार के लिए खुद को जिम्मेदार माना है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि टूर्नामेंट में टीम को अब तक हर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके लिए वो ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि टीम के लिए बल्लेबाजी क्रम भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो सका है।

उन्होंने कहा कि बीते चार मुकाबलों में ये देखने में आया है कि हमारी शुरुआत अच्छी होती है मगर हम अचानक ही एक साथ कई विकेट से हाथ धो बैठते है। टीम को अब तक हर मुकाबले में असफलता मिली है, जिसके लिए मैं भी दूषी हूं। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के तौर पर भी हमें अधिक मेहनत करने की जरुरत है। विपक्षी टीम के गेंदबाजों से बचते हुए बोर्ड पर रन लाना बेहद जरूरी है।

उन्होंने बताया कि टीम की रणनीति थी की 7-15 ओवर के दौरान हमने 7-8 रन प्रति ओवर बनाने का निश्चय किया था। हालांकि इस रणनीति के तहत काम नहीं हो सका। हमारी कोशिश है कि हम संतुलित टीम बनें। सभी खिलाड़ियों से भी इस बारे में बात हुई है।’  

Loading

Back
Messenger