बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर मुकाबला रोमांच से भरपूर रहता है, जिसका उदाहरण रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला। अंतिम ओवर में गुजरात जायंट्स ने शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत इस मुकाबले में जीत हासिल की और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया। इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल ने आरसीबी का सपना फिर से चकनाचूर कर दिया। इस जीत का श्रेय शुभमन गिल को जाता है जिन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली। इस पारी में शुभमन ने पांच चौके और आठ छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर ऋद्धिमान साहा का विकेट जल्दी आउट हुआ, जो मोहम्मद सिराज के हाथों आउट हुए। शुभमन गिल और विजय शंकर ने टीम को शानदार मजबूती दी। दोनों के बीच 123 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिससे गुजरात की टीम जीत के बेहद करीब पहुंची।
विजय शंकर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद दासुन शनाका और डेविड मिलर दूसरे छोर पर शुभमन का साथ नहीं निभा सके और जल्दी चलते बने। हालांकि शुभमन गिल ने अपने ही दम पर शतकीय पारी खेलते हुए गुजरात को मुकाबला जिताया।
ऐसी रही बेंगलुरु की पारी
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना लगातार दूसरा और कुल सातवां शतक जमाया जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को यहां पांच विकेट पर 197 रन बनाएं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ने वाले कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है। इससे उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़कर आईपीएल में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया। वह इस टी20 लीग में लगातार मैचों में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
गुजरात टाइटंस पहले ही लीग चरण में शीर्ष पर रह कर प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है लेकिन आरसीबी को आगे बढ़ने के लिए इस मैच में जीत की दरकार है।
बारिश के कारण लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुए खेल में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी की टीम ने धीमी शुरुआत की तथा पहले दो ओवर में केवल 10 रन बनाए। फाफ डुप्लेसी ने मोहम्मद शमी पर चार चौके और कोहली ने यश दयाल पर लगातार तीन चौके लगाकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों में जोश भरा। आरसीबी ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 62 रन बनाए।
डुप्लेसी हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 19 गेंदों पर 28 रन बनाकर नूर अहमद (39 रन देकर दो) की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए। ग्लेन मैक्सवेल (11) ने अहमद के इस ओवर में छक्का और चौका लगाया लेकिन राशिद खान (24 रन देकर एक) ने अगले ओवर में उनकी गिल्लियां बिखेर कर दर्शकों को सन्न कर दिया।
विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने नूर अहमद की वाइड गेंद पर महिपाल लोमरोर (एक) को स्टंप आउट करके आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन कर दिया।
आरसीबी के 18 रन के अंदर तीन विकेट निकलने के बावजूद कोहली दूसरे छोर पर डटे रहे। उन्होंने 35 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। माइकल ब्रेसवेल (16 गेंदों पर 26 रन) ने इस बीच करारे शॉट जमाने के अपने कौशल का अच्छा प्रदर्शन करके कुछ दर्शनीय चौके लगाए। शमी ने हालांकि अपने दूसरे स्पेल में ब्रेसवेल को फुलटॉस पर वापस कैच देने के लिए मजबूर किया।
दिनेश कार्तिक फिर से नाकाम रहे और खाता भी नहीं खोल पाए। यश दयाल ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया।
कोहली ने पारी के 18वें ओवर में यश दयाल पर अपनी पारी का पहला छक्का लगाया और 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अनुज रावत (नाबाद 23) के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन की अटूट साझेदारी की। कोहली से पहले शिखर धवन और जोस बटलर ने आईपीएल में लगातार मैचों में शतक बनाए थे।