Breaking News

RCB की Retro Night Party में एलिसे पेरी ने साड़ी में ढाया कहर, स्मृति मंधाना का लुक भी वायरल

महिला प्रीमियर लीग अपने आखिरी पड़ाव पर है, वहीं आरसीबी टॉप 3 में आने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रही है। इस बीच आरसीबी की टीम ने रेट्रो नाईट पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी  कप्तान स्मृति मंधाना समेत सभी अलग-अलग लुक में पहुंचे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसे पेरी पार्टी में साड़ी पहनकर पहुंची, जिन्हें हर कोई देखता रह गया। 
 
इस पार्टी में स्मृति मंधाना सामान्य क्रिकेट पोशाक से हटकर चमकदार रेट्रो-पोशाक में नजर आईं। इस दौरान वह जीवंत, रंगीन और रेट्रो-प्रेरित पोशाक पहनी थी जो रात की थीम से पूरी तरह मेल खाती थी। दूसरी तरफ एलिसे पेरी भारतीय पारंपरिक साड़ी में नजर आईं। हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा था।
 

दरअसल, आरसीबी ने अभी तक 6 मैचों में 3 में जीत हासिल की है। जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत पांचवें मैच में दर्ज की, जो आरसीबी के खिलाफ थी। आरसीबी के खिलाफ थी। आरसीबी 6 अंकों के साथ टॉप 3 में तो हैं लेकिन उसे यूपी वारियर्स कड़ी टक्कर दे रही है। 

महिला प्रीमियर लीग की अंक तालिका में टॉप 3 टीमें आगे जाएंगी। जबकि बाकी 2 टीमों का सफर खत्म हो जाएगा। पहले नंबर पर टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, जिसे जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी। 

Loading

Back
Messenger