RCB vs KKR IPl 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स में घमासान, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 का 10वां मैच शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेलने उतरेंगी।
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी 77 रन की पारी में बाउंड्री की झड़ी लगा दी। दिनेश कार्तिक भी अपने आखिरी आईपीएल सीजन में फिनिशर की भूमिका के लिए बिल्कुल फिट दिख रहे थे।
ऐसे में केकेआर को इन बल्लेबाजों से सावधान रहना होगा। जबकि कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मुकाबलों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
दोनों क संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, यश डागर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज।
केकेआर- फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।