Breaking News

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और  चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, इस हाई-वोल्टेज मैच प्लेऑफ की चौथी टीम  का फैसला करेगा। 
फिलहाल, कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुके हैं। अगर इस मैच में चेन्नई जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो वो अगले राउंड में पहुंच जाएगी। उसके 13 मैचों में फिलहाल 14 अंक हैं। 
वहीं आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए मैच को ना सिर्फ अपने पक्ष में करना होगा बल्कि नेट रनरेट भी चेन्नई से बेहतर करना है। आरसीबी अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का स्कोर बनाती है तो उसे कम से कम सीएसके को 18 रन से शिकस्त देनी होगी। वहीं आरसीबी को लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 गेंद शेष रहेत मैच जीतना होगा। 
 
 दोनों की प्लेइंग इलेवन
आरसीबी- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज। 
सीएसके- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, अंजिक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटीकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेशा तीक्षणा।

Loading

Back
Messenger