RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2024/05/rcb-vs-gt-ipl-2024_large_1949_150-822x483.webp)
आईपीएल में टेबल की सबसे निचले स्तर की दो टीमें बेंगलुरु और गुजरात के बीच भिड़ंत हो रही है। बेंगलुरु सबसे नीचे 10वें स्थान पर है तो वहीं, गुजरात 8वें नंबर पर है। दोनों टीमों की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बेहद कम नजर आ रही है, जिसमें बेंगलुरु की उम्मीद तो पूरी तरह खत्म हो चुकी है।
हालांकि, आईपीएल की शुरुआत में गुजरात टाइटंस अच्छी खेल रही थी। लेकिन बीच के कुछ मैचों में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। सबसे खास बात ये है कि गुजरात को इसके पहले ही मैच में RCB ने 9 विकेट से करारी हार का स्वाद चखाया था। इससे पहले ही मैच में उसे दिल्ली ने 4 रन से मात दी थी।
दोनों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस– शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साह, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिदा खान, मानव सुथार, मोहित शर्मा, जोश लिटि, नूर अहमद।
आरसीबी– फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वयशक।