RCB vs KKR IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, देखें दोनों की प्लेइंग 11
आईपीएल 2024 का 10वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर आरसीबी के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि कोलकाता में नितीश राणा चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। साथ ही सुयश शर्मा की जगह अनुकूल रॉय को मौका मिला है। वहीं अंगकृष रघुवंशी को डेब्यू का मौका मिला है।
आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में आरसीबी को चेन्नई से हार झेलनी पड़ी। लेकिन उसने कमबैक करते हुए पंजाब को हराया और अपनी पहली जीत दर्ज की। जबकि केकेआर ने अभी तक एक ही मुकाबला खेला है जिसमें उसने सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदा था।
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
फिलहाल, दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो, आखिरी 5 मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। वहीं आरसीबी को महज एक मैच में जीत नसीब हुई है।
दोनों की प्लेइंग इलेवन
आरसीबी- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्म सिराज, यश दयाल।
केकेआर- फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।