आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच टक्कर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रही है। वहीं आरसीबी ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। साथ ही दोनों की प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव हुए हैं। जहां बेंगलुरु ने अल्जारी जोसेफ की जगह रीस टॉप्ली को मौका दिया है। वहीं लखनऊ ने मोहसिन खान के स्थान पर यश ठाकुर को टीम में शामिल किया है।
आरसीबी जीत की पटरी पर लौटने की फिराग में होगी। आरसीबी को पिछले मैच में केकेआर ने सात विकेट से हराया था। फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली बेंगलुरु टीम अब तक तीन मैचों में से दो हार चुकी हैं और प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर हैं। विराट कोहली अच्छे टच में हैं और आरसीबी को उनके एक बार फिर शानदार पारी की उम्मीद होगी।
वहीं, एलएसजी छठे स्थान पर है। राहुल ब्रिगेड ने दो मैचों में से एक जीता और एक गंवाया। लखनऊ ने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन से विजयी परचम फहराया था, जिसमें युवा तेज गेंदबाज मयंक यादन ने अहम भूमिका निभाई। 21 वर्षीय मयंक ने रफ्तार का कहर बरपाते हुए मौजूदा सीजन की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी।
हेड टू हेड आंकड़ें
आरसीबी और एलएसजी के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों का कुल चार बार आमना-सामना हुआ है। आरसीबी का इस दौरान पलड़ा भारी रहा। आरसीबी ने तीन मैच अपने नाम किए जबकि एलएसजी को जीत नसीब हुई।