Breaking News

RCB vs PBKS Playing XI: पंजाब किंग्स और आरसीबी की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच कड़ी टक्कर होगी। इस मुकाबले में आरसीबी अपनी पहली जीत तलाशेगी वहीं पंजाब अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। दरअसल, दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेल रही हैं। जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को सीएसके के हाथों हार झेलनी पड़ी तो पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया। 

वहीं अपने पहले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली पंजाब किंग्स उसी प्लेइंग इलेवन के साथ आरसीबी के साथ उतर सकती है। शिखर धवन से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इसके साथ ही कगिसो रबाडा जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

 पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, आर्शदीप सिंह। 

आरसीबी- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरुन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज। 

Loading

Back
Messenger