Breaking News

Real Madrid ने अल हिलाल को हराकर आठवीं बार क्लब विश्व कप जीता

रबात। विनिसियस जूनियर ने दो गोल दागे और करीम बेनजेमा को गोल करने में मदद की जिससे रीयाल मैड्रिड ने क्लब विश्व कप फाइनल में सऊदी अरब के अल हिलाल को 5-3 से हराकर अपने ही रिकॉर्ड में सुधार करते हुए आठवीं बार खिताब जीता।
शनिवार को फाइनल में यूरोपीय चैंपियन रीयाल मैड्रिड की ओर से दो अन्य गोल फेडेरिको वेलवर्डे ने किए।
अल हिलाल की टीम मैच में कभी बढ़त नहीं बना पाई लेकिन उसने साबित किया कि ब्राजील के क्लब फ्लेमेंगो को हराकर फाइनल में जगह बनाना तुक्का नहीं था।

इसे भी पढ़ें: ICC T20 Women World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगी भिडंत, हरमनप्रीत की ब्रिगेड चटाएगी विरोधियों को धूल

फाइनल में टीम की ओर से लूसियानो वीटो ने दो जबकि मोसा मारेगा ने एक गोल किया।
विनिसियस ने 13वें मिनट में मैड्रिड को बढ़त दिलाई और फिर 69वें मिनट में टीम की ओर से पांचवां और अंतिम गोल दागा।
इससे पहले टेंगियर में फ्लेमेंगो ने तीसरे स्थान के मुकाबले में मिस्र के क्लब अल आहली को 4-2 से हराया।
दक्षिण अमेरिकी चैंपियन फ्लेमेंगो की ओर से पेड्रो और गैब्रियल बारबोसा ने दो-दो गोल किए।
अल आहली की ओर से दोनों गोल अहमद अब्देल कादिर ने दागे।

Loading

Back
Messenger