Breaking News

आयरलैंड से हार के बाद पाक पूर्व कप्तान ने जताई चिंता, कहा- बाबर आजम को दोबारा कप्तानी सौंपना…

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का पिछले कुछ समय से निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। न्यूजीलैंड की कमजोर टीम से सीरीज ड्रॉ करने के बाद बाबर एंड कंपनी ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच गंवा दिया, जिसके बाद टीम की आलोचनाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच पूर्व पाक कप्तान ने शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाने का कारण भी बताया है। 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि शाहीन अफरीदी को टी20 कप्तानी से हटाकर गलत फैसला लिया गया है। लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, न्यूजीलैंड के बाद से गेंदबाजी पाकिस्तान को निराश कर रही है। शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाने के बाद से समस्याएं देखी जा सकती हैं। 
राशिद लतीफ ने कहा कि, शाहीन अफरीदी को गलत तरीके से कप्तानी से हटाया गया और जब बाबर को दोबारा नियुक्त किया गया तो उन्होंने अपनी कमजोरी दिखाई। जिसने भी उन्हें कप्तानी सौंपी है वह उनका इस्तेमाल जरूर करेंगे। टीम बाहर से नियंत्रित होगी, खिलाड़ियों का चयन कोई और करेगा और बाकी सभी फैसले कोई और लेगा, यहां पाकिस्तान में कुछ भी नहीं बदलेगा। 
 

Loading

Back
Messenger