19 सितंबर को चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत 39 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। पंत भारत के लिए दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इस लिस्ट में कई और खिलाड़ी भी हैं, लेकिन उनसे ज्यादा रन एक ही विकेटकीपर ने भारत के लिए बनाए हैं। वो एमएस धोनी हैं।
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन भारत के लिए बनाए हैं। उन्होंने 17092 रन इंटरनेशनल क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बनाए। भारत के लिए अन्य कोई विकेटकीपर 400 से ज्यादा रनों तक अभी तक नहीं पहुंचा था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड पंत के नाम दर्ज हो गया है। पंत के अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 4014 रन हो चुके हैं।
लिस्ट में तीसरा नाम सैयद किरमानी का है जिन्होंने 3132 रन बनाए हैं। और फारुख इंजनियर 2725 रनों के सात चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर 2714 रनों के सात नय मोंगिया हैं और राहुल द्रविड़ भी 2300 रन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बनाने में सफल हुए थे।