Breaking News

ऋषभ पंत हो रहे हैं ठीक, नेट पर 140 KMPH तेजी वाली गेंदों का कर रहे हैं सामना

भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब ठीक हो रहे हैं। पंत के दुरुस्त होने की खबरें कुछ समय पहले से ही आ रही हैं। लेकिन हाल ही में आए नए अपडेट की मानें तो पंत ने नेट प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदों का सामना किया। वो अभी बेंगलुरु स्थित एनसीए (NCA) में एकेडमी में रिहेब में हैं और लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से ही उन्होंने गेंदों की गति तेज की है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मेडिकल स्टाफ के अनुसार पंत जल्दी ही ठीक होकर वापस लौटेंगे। 
बता दें कि, दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत भयानक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान उनके पैर और कोहनी में भी चोट आई थी। इस बारे में बीसीसीआई ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी साझा की थी। इसी के बाद से पंत क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं।
हालांकि, रेव स्पोर्ट्स को एनसीए के एक सूत्र ने बताया कि, पंत अब ठीक हो रहे हैं। उन्होंने 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंदों का सामना करना शुरु कर दिया है। जिस तरह से वो रिकवरी में हर मुश्किल का सामना कर रहे हैं उससे सभी खुश हैं। उनका लक्ष्य अब तेज बॉडी मूवमेंट्स पर होगा। जिसे अगले कुछ महीनों में हासिल करना चाहते हैं। 
सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि पंत विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं। वो कम तीव्रता के साथ कीपिंग कर रहे हैं। ऐसे में चाहने वालों को उम्मीद है कि वो जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे। 

Loading

Back
Messenger