टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। लेकिन अब वह अपने एक बयान के कारण चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, पंत अक्सर अपने बेबाक अंदाज और बेखौफ बल्लेबाजी के कारण जाने जाते हैं। वह लंबे शॉट्स भी बेहतरीन तरीके से खेलते हैं। अक्सर उन्हें एक हाथ से लंबे शॉट लगाते हुए भी देखा गया है। अब खुद विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसका खुलासा खुद किया है।
पंत ने ये भी कहा कि अब लोग आईपीएल में खेलने के बारे में ज्यादा सोचते हैं। उनका कहना है कि युवाओं को देश के लिए खेलने के बारे में पहले सोचना चाहिए। पंत ने जियोहॉटस्टार से कहा कि, बचपन से मेरा एक ही सपना था। भारत की तरफ से खेलना, मैंने कभी आईपीएल में खेलने के बारे में नहीं सोचा। मुझे लगता है कि लोग आज आईपीएल पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। निश्चित तौर पर ये बहुत बड़ा मंच है लेकिन मेरा मानना है कि अगर आपका लक्ष्य देश की तरफ से खेलना है तो चीजें अनुकूल होती जाएंगी। और इनमें आईपीएल भी शामिल है।
पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उनका ट्रे़डमार्क शॉट एक हाथ से छक्का लगाना है। ऐसा करने में अक्सर बल्ला हाथ से छूट जाता है। वहीं पंत ने बताया कि आखिर ऐसा होता क्यों है? उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि अक्सर ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मेरे निचले हाथ की ग्रिप ढीली होती है। मैं अपने निचले हाथ का इस्तेमाल सिर्फ थोड़ा मदद के लिए करता हूं। लेकिन कभी-कभी ये हावी हो जाता है। इसलिए मैं अपने ऊपरी हाथ की ग्रिप को बरकरार रखता हूं।
पंत ने आगे कहा कि, जब गेंद बहुत अधिक बाहर या शॉर्ट पिच हो तो शॉट लगाना आसान नहीं होता है। इस तरह के शॉट खेलने में सफलता की दर 30 या 40 प्रतिशत ही होती है। लेकिन मैच की परिस्थितियों को देखते हुए मैं ये जोखिम लेने के लिए तैयार रहता हूं। मेरी मानसिकता इसी तरह की है।