Breaking News

Rishabh Pant Birthday: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं ऋषभ पंत, आज मना रहे 27वां जन्मदिन

आज यानी की 04 अक्तूबर को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी प्रतिभा के दम पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाया है। हर क्रिकेटर का यह ख्वाब होता है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे और टीम में निरंतर बना रहे। ऋषभ पंत ने अपने इन दोनों ही ख्वाबों को पूरा किया है। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर ऋषभ पंत के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
उत्तराखंड के रुकड़ी में 04 अक्तूबर 1997 को ऋषभ पंत का जन्म हुआ था। बता दें कि मजह 12 साल की उम्र से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरूकर दिया था। फिर वह अपनी मां के साथ उत्तराखंड से दिल्ली आए, तो उन्होंने सोनेट क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन लिया। जब वह पहली बार दिल्ली आए थे, तो ऋषभ पंत ने अपनी मां के साथ गुरुद्वारे में रात गुजारी थीं। ऋषभ ने दिल्ली में ही प्रारंभिक क्रिकेट शिक्षा ली। साथ ही वह जल्द ही अंडर-19 टीम इंडिया का हिस्सा बन गए थे।
करियर की शुरूआत
कड़ी मेहनत के बाद 22 अक्तूबर 2015 को ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी के फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू किया। फिर 2015-16 में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए में डेब्यू किया। साल 2016-17 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलते हुए ऋषभ पंत ने एक पारी में 308 रन बनाए। पंत फर्स्ट क्लास मैच में तिहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर बन गए।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू
भारत के खिलाफ ऋषभ पंत को सबसे पहली बार डेब्यू करने का मौका साल 2017 में मिला था। पंत ने  इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में डेब्यू किया था। इस दौरान वह पहले मैच में 3 गेदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे। फिर डेब्यू के बाद वह लगातार अच्छी पारियां खेलते रहे। इसी वजह से आज पंत भारतीय टीम के जरूरी खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शतक
बता दें कि साल 2019 में ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में दमदार पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने अपनी अक्रामक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर अपना पहला शतक जड़ा। सिडनी में खेले चौथे टेस्ट की पहली पारी में पंत ने 159 रन बनाए, लेकिन यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था। पंत के इस शतक ने चारों ओर उन्हीं के चर्चे फैला दिए थे।
एक्सीडेंट
ऋषभ पंत के करियर में अचानक मोड़ तब आया, जब 30 दिसंबर 2022 को उनका भयानक कार एक्सीडेंट हुआ। इस एक्सीडेंट में पंत बाल-बाल बचे थे। हालांकि उनको गंभीर चोटें आई थीं। जिससे उबरने में क्रिकेटर को लंबा समय लगा। हालांकि जब वह रिकवर होकर फिर से मैदान में आए, तो उनके फैंस ऋषभ पंत को देखकर खूब खुश हुए।

Loading

Back
Messenger