Breaking News

Rishabh Pant: एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने पहली बार किया ट्वीट, दुआओं के लिए कहा शुक्रिया

भारत के स्टार युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के बाद वह फिलहाल वह इलाज रत है। हालांकि, लगातार ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इन सब के बीच एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने अपना पहला ट्वीट भी कर दिया है। अपने ट्वीट के जरिए ऋषभ पंत ने इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फैंस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह रिकवरी कर रहे हैं और आगे की चुनौतियों के लिए भी तैयार है। आपको बता दें कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट उत्तराखंड जाने के दौरान हुआ था जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 
 

इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant की लिगामेंट सर्जरी हुई सफल, मेडिकल अपडेट आने से फैंस हुए खुश

अपने ट्वीट में ऋषभ पंत ने लिखा कि मेरी सर्जरी सफल रही। इसके अलावा अब मैं तेजी से रिकवरी कर रहा हूं। अगली चुनौती के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं। उन्होंने अपने ट्वीट में बीसीसीआई और सचिव जय शाह के अलावा सरकार का भी शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि सरकार से मुश्किल वक्त में साथ मिला है। इसके साथ ही उन्होंने विनम्रता पूर्वक लोगों से मिले समर्थन का भी आभार जताया है। आपको बता दें कि क्रिकेट में लगातार ऋषभ पंत के स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ महीनों तक ऋषभ पंत मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। दावा किया जा रहा है कि ऋषभ पंत आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

Loading

Back
Messenger