भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत इन दिनों देहरादून में एक्सीडेंट के बाद इलाज करा रहे है। अब उन्हें इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज यानी 4 जनवरी को ही ऋषभ को एयरलिफ्ट कर मुंबई भेजा जाएगा जहां उनका आगे का इलाज हो सकेगा।
इस मामले पर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। मुंबई में ऋषभ पंत के लिगामेंट इंजरी का इलाज होगा। बता दें कि एक्सीडेंट के बाद से ही ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में जारी है। ऋषभ पंत की इंजरी और रिकवरी के समय को लेकर अब तक ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है।
वहीं बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि पंत के सिर पर दो कट लगे है। दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे और पीठ में घीसने से चोट आई है। पंत का एक्सीडेंट के बाद से ही देहरादून में इलाज चल रहा है। पंत अब खतरे से बाहर है। वहीं बीसीसीआई और डीडीसीए ने पंत की स्थिति में हुई सुधार के बाद फैसला किया कि पंत को मुंबई शिफ्ट किया जाए जहां आगे उनका इलाज हो सकेगा।
माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 के लिहाज से पंत का जल्द से जल्द अच्छा इलाज कर उन्हें फिट करना ही इस समय बीसीसीआई की कोशिश है। एक्सीडेंट के बाद से ही बीसीसीआई ने लगातार पंत के इलाज पर नजर रखी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पंत से मिलने पहुंचे थे। माना जा रहा है कि लिगामेंट टियर ट्रीटमेंट पूरा करने के बाद ही ऋषभ पंत की वापसी को लेकर जानकारी मिल सकेगी।
आईपीएल में खेलना मुश्किल
माना जा रहा है कि ऋषभ पंत फरवरी-मार्च में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं अप्रैल-मई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में भी ऋषभ पंत नहीं खेल सकेंगे। आईपीएल में ऋषभ दिल्ली की टीम के कप्तान भी है। ऐसे में ये दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए मुश्किल का समय होगा।