भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी शादी की 8वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर रितिका ने रोहित के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर की साथ ही दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा। बता दें कि, इस कपल ने 6 साल लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2015 में शादी कर ली थी।
बता दें कि, रोहित और रितिका ने शादी के बंधन में बंधने से पहले एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया था। इसके बाद भारतीय कप्तान ने उन्हें बड़े ही फिल्मी अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया।
रितिका ने शादी की 8वीं सालगिरह के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “उस लड़के के लिए जिसने मेरी जिंदगी बदल दी। उस दिन से जब से वह मेरी जिंदगी में आया। मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरा कॉमेडियन, मेरा पसंदीदा इंसान और मेरा घर होने के लिए शुक्रिया। तुम्हारे साथ जिंदगी किसी जादू से कम नहीं है। लव यू रोहित शर्मा।”
गौरतलब है कि, रितिका रोहित शर्मा की मैनेजर थी। इस दौरान दोनों में प्यार परवान चढ़ा और 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। इस दौरान रोहित रितिका को उसी जगह ले कर गए जहां उन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी और फिर वहां जाकर रोहित ने रितिका को शादी के लिए प्रपोज किया।