Breaking News

Asia Cup के लिए पाकिस्तान जा रहे रोजर बिन्नी-राजीव शुक्ला, मुंबई आतंकी हमले के बाद यह पहली बार हो रहा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए सोमवार (4 सितंबर) को पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे। पहले यह बताया गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बीसीसीआई को आमंत्रित किया था और अध्यक्ष जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख सदस्यों में से एक के रूप में, और यही कारण है कि शुक्ला और बिन्नी पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद पहली बार बीसीसीआई का कोई अधिकारी पाकिस्तान का दौरा करेगा।
 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023 के बीच में आई बड़ी खबर, बदली जा सकती है मुकाबलों की जगह, Colombo में भयंकर हैं हालात

दोनों क्रिकेट खेलने वाले देशों के बीच कभी न खत्म होने वाले राजनीतिक तनाव ने भारत को किसी भी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के लिए प्रेरित किया, केवल बड़े आईसीसी आयोजनों में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला किया। शुक्ला ने रिपोर्ट्स में कहा, “यह दो दिवसीय दौरा पूरी तरह से क्रिकेट के नजरिए से है, कोई राजनीतिक बात नहीं…।” रोजर बिन्नी ने कहा, “मैं अपनी यात्रा का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि हम श्रीलंका में मैच देखने के लिए कोलंबो गए हैं…”। बिन्नी और शुक्ला लाहौर का दौरा करेंगे जो पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चार खेलों में से तीन का आयोजन स्थल है। टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू हुआ था।
 

इसे भी पढ़ें: BCCI AGM का आयोजन 25 सितंबर को, World Cup की तैयारियों पर दिया जाएगा जोर

हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने शाहीन शाह अफरीदी के दिये शुरूआती झटकों से भारतीय पारी को उबारा लेकिन बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को एशिया कप का मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों ने अंक बांटे। भारतीय टीम 48 . 5 ओवर में 266 रन पर आउट हो गई थी। ईशान ने 81 गेंद में 82 और पंड्या ने 90 गेंद में 87 रन बनाये। दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर दिया। इस मैच के बाद पाकिस्तान ग्रुप ए में तीन अंक लेकर शीर्ष पर है और उसका सुपर फोर में पहुंचना भी तय हो गया। भारतीय टीम का यह पहला मैच था और उसके एक ही अंक है। उसे सोमवार को नेपाल से खेलना है जिसमें जीतने पर वह भी सुपर फोर में पहुंच जायेगा। मैच रद्द होने से भले ही प्रशंसकों को निराशा हुई हो लेकिन दोनों टीमों के लिये इसमें कुछ बातें सकारात्मक भी रही। भारत के लिये ईशान और पंड्या की पारी और पाकिस्तान के लिये उसके तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह का प्रदर्शन काबिले तारीफ था।

Loading

Back
Messenger