Breaking News

Wimbledon 2023 में Roger Federer को सेंटर कोर्ट में मिला खास सम्मान, British Princess के साथ साझा किया मंच

विंबलडन में टेनिस के पूर्व दिग्गज और महान खिलाड़ी रोजर फेडरर को तीन जुलाई को खास सम्मान दिया है। टेनिस से सन्यास लिए जाने के बाद रोजर फेडरर मंगलवार को एक बार फिर से टेनिस कोर्ट में मौजूद थे। इस दौरान टेनिस कोर्ट का नजारा अलग ही हो गया है। रोजर फेडरर को कोर्ट में देखकर फैंस गदगद हो गए थे।
 
इस दिन जैसे ही रोजर फेडरर रॉयल बॉक्स की तरफ बढ़े सेंटर कोर्ट में दर्शकों की भीड़न ने काफी देर तक तालियां बजाकर टेनिस दिग्गज का स्वागत किया। दर्शकों से मिले इस प्यार को देखकर रोजर फेडरर काफी भावुक हो गए और अपनी पत्नी मिर्का और वेल्स की राजकुमारी कैथरीन के साथ अपनी सीट पर बैठे।
 
बता दें कि रोजर फेडरर ने सितंबर में लेवर कप में हिस्सा लेने के बाद टेनिस को अलविदा कह दिया था। इससे पहले उन्हें र्मनी के हाले में ग्रास-कोर्ट कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। ऐलेना रयबाकिना के मुकाबले से पहले रोजर फेडरर के संबंध में एक शानदार वीडियो भी दर्शकों को दिखाया गया। इस वीडियो को देखकर दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो गए। इस वीडियो में रोजर फेडरर के विंबलडन करियर की झलकियां दिखाई गई, जिसमें 2003 में उनके पहले मुकाबले से लेकर वर्ष 2017 में उनके अंतिम मुकाबले और जीत के वीडियो फुटेज शामिल है। इस वीडियो को देखकर ना सिर्फ रोजर फेहरर बल्कि फैंस भी उनकी यात्रा को देखकर अचंभित हुए। रोजर फेडरर कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके है।  

भावुक थी विदाई
बता दें कि स्विस स्टार रोजर फेडरर ने 2022 लेवर कप में O2 एरिना में अपना अंतिम गेम खेला था। इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्विंदी राफेल नडाल के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस दौरान रोजर फेडरर के अलावा राफेल नडाल भी उनके अंतिम मुकाबले में अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। राफेल ने भी उन्हें भावनात्मक विदाई दी थी।

रोजर फेडरर ने बनाए हैं ये रिकॉर्ड
महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर कई रिकॉर्ड बना चुके है। उनके पास अभी भी विंबलडन में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड है क्योंकि उन्होंने कुल 105 जीत हासिल की है जो सबसे अधिक है। इसके अलावा, ग्रास-कोर्ट पर फेडरर की शानदार उपलब्धि राफेल नडाल के रोलैंड गैरोस में स्पैनियार्ड ने 112 जीत दर्ज की थीं। 

Loading

Back
Messenger