Breaking News

रोहित ने कहा कि मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है

भारत के टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि उनकी ‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को छोड़ने’ की कोई योजना नहीं है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों की मानें तो बोर्ड चाहता है कि 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक के नेतृत्व में एक युवा टीम तैयार की जाए।
श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 श्रृंखला के लिए रोहित, पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुभवी लोकेश राहुल को छोटे प्रारूप की टीम में शामिल नहीं किया गया था।

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ हमें छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, इसमें से तीन खत्म हो गये है। हमें इन खिलाड़ियों पर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) तक नजर रखने की जरूरत है। आईपीएल के बाद देखेंगे क्या होगा। लेकिन निश्चित तौर पर मैंने किसी प्रारूप को अलविदा कहने का मन नहीं बनाया है।’’

रोहित ‘पीटीआई-भाषा’ के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ यह 50 ओवर के विश्व कप का साल है और मुझे लगता है कि यह पहले से साफ है (विश्व कप के प्रारूप के हिसाब से तैयारी)। और कई खिलाड़ियों का सभी प्रारूप में खेलना संभव नहीं है।
भारतीय कप्तान ने कहा कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन के तहत श्रीलंका के खिलाफ नये खिलाड़ियों की टीम (टी20 श्रृंखला) को उतारा गया था।
रोहित ने कहा, ‘‘अगर आप कार्यक्रम को देखें, तो लगातार मैच हो रहे है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के कार्यभार को देखते हुए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें पर्याप्त समय मिल सके और उनका प्रबंधन किया जा सके। मैं भी निश्चित रूप से उस (श्रेणी) में आता हूं।’’
 

एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में पुरानी शैली में बल्लेबाजी करने के कारण रोहित, कोहली और लोकेश राहुल को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
यह समझा जाता है कि रोहित मुंबई इंडियंस के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन का आकलन करने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे।
कोहली की स्थिति भी इस मामले में ऐसी ही है। राहुल को हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया है। राहुल को अब राष्ट्रीय टीम का संभावित कप्तान नहीं माना जा रहा है।
रोहित से यह भी पूछा गया कि उनके बाद वनडे और टेस्ट में भारत की कप्तानी का संभावित दावेदार कौन हो सकता है।
रोहित ने कहा, ‘‘ अभी तो कहना मुश्किल है। सबका ध्यान एकदिवसीय विश्व कप पर है। हमारे पास विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का मैच भी है। आपको इस मामले में इंतजार करना होगा।

Loading

Back
Messenger