Breaking News

एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को पहला मुकाबला

एशिया कप 2023 के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच गई है। कोलंबो एयरपोर्ट पर टीम के सभी सदस्य नजर आए। बैंगलुरु से बुधवार दोपहर टीम फ्लाइट से टीम रवाना हुई थी जिसके ढेड घंटे बाद वो कोलंबो पहुंच गए। 
भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को मुकाबले से करेगी। कोलंबो के लिए उड़ान भरने से पहले ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। इस दौरान इन तस्वीरों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर के साथ रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह नजर आए। 

श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के मुकाबले के लिए पूरी टीम इंडिया पहुंच चुकी है। लेकिन केएल राहुल अभी भी बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं। जहां वो सिम्युलेशन में हिस्सा लेंगे। बता दें कि, केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। 

Loading

Back
Messenger