IND vs ENG: रोहित शर्मा और कोच द्रविड़ ने रॉयल अंदाज में की धर्मशाला में एंट्री, हेलीकॉप्टर से पहुंचे मैच वेन्यू
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे। एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में रोहित को मंगलवार 5 मार्च को धर्मशाला में एक हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से बाहर आते देखा गया।
वहीं भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी पहले ही धर्मशाला पहुंच चुके हैं। रोहित ने भी टीम को ज्वाइन किया। 36 वर्षीय भारतीय कप्तान टीम को पांच विकेट से जीत दिलाकर टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त दिलाने के बाद मिनी ब्रेक पर थे। वह गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री- वेडिंग उत्सव में हिस्सा लिया था।
बता दें कि, अनंत अंबानी की शादी से पहले के उत्सव में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ मौजूद थे। इस कार्यक्रम में स्टार क्रिकेटरों, राजनेताओं, अभिनेताओं, गायकों और व्यवसायियों सहित कई अन्य ने शिरकत की।
इसके साथ ही अब रोहित शर्मा एंड कंपनी पांचवें टेस्ट में भारत को एक और जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। रोहित ने बल्ले से सीरीज में आठ पारियों में 37.12 की औसत से 297 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।