Breaking News

Rohit sharma ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड, 15 हजार रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज ओपनर बल्लेबाज

लंबे समय बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा वनडे में बेहतरीन फॉर्म में दिखे। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने अपनी पारी के दौरान बतौर ओपनर 15,000 रन पूरे कर लिए। साथ ही वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,000 रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे बल्लेबाज  बने साथ ही साथ बतौर ओपनर वो सबसे तेज 15000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए। 
रोहित शर्मा ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में अपनी पारी के दौरान बतौर ओपनर 15 हजार रन पूरे कर लिए हैं। रोहित ने ये कमाल 352वें पारियों में किया, उन्होंने डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया है। वॉर्नर ने 361 पारी में ऐसा करने वाले खिलाड़ी थी। रोहित दूसरे तो वॉर्नर तीसरे बतौर ओपनर सबसे तेज 15 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने जबकि वॉर्नर तीसरे नंबर पर खिसक गए। जबकि इस लिस्ट में टॉप पर भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने ऐसा 333 पारियों में किया था। 

रोहित बतौर ओपनर 15 हजार रन पूरे कर लिए हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में वो ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। साथ ही रोहित शर्मा से पहले इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर हैं। यहां वीरेंद्र सहवाग के 16119 रन है जबकि 15335 रन भी हैं। जबकि उनके बाद सुनील गावस्कर हैं जिनके नाम 12258 रन हैं वहीं शिखर धवन पांचवें नंबर 10867 रन हैं।

Loading

Back
Messenger