भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया। रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान पूर्व कप्तान एमएस धोनी का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित ने ये उपलब्धि आयरलैंड के खिलाफ मैच में हासिल की है। भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। रोहित टी20 वर्ल्ड कप में पहले एडिशन 2007 से लेकर लगातार 9वें सीजन में भी खेल रहे हैं। रोहित शर्मा का ये संभवत: आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 मैच में 42वीं जीत दर्ज की है। रोहित ने 55 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की, एमएस धोनी के नाम 72 मैचों में 41 जीत दर्ज है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम है। बाबर 46 जीत के सात नंबर वन पर हैं जबकि युगांडा के ब्रायन मसाबा और इंग्लैंड के पर्व कप्तान इयोन मोर्गन 44 जीत के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में रोहित चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 37 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। रोहित ने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए, हालांकि, बाद में वह कंधे में दर्द के कारण रिटायर हर्ट हो गए।