Breaking News

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने का बड़ा कमाल, टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 4 हजार रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। 36 वर्षीय रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ भारत के टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ये उपलब्धि हासिल की है। रोहित इस प्रारूप में 4 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली  के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इस बीच, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं। 
रोहित शर्मा ने किया कमाल
रोहित ने अपने 152वं टी20 मैच में 4 हजार रन का आंकड़ा छुआ। टी20 इंटरनेशनल रन के मामले में वह केवल कोहली और बाबर से पीछे हैं। दिग्गज क्रिकेटर अपना 40वां टी20 वर्ल्ड कप मैच खेल रहे हैं। रोहित अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। साथ ही रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में 1 हजार रन आंकड़ा भी पार कर लिया है। 
रोहित ने अब तक सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल (151) खेले हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 140 से ज्यादा मैच खेलने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं। इसके अलावा, रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाए हैं। वहीं रोहित के नाम टी20 वर्ल्ड कपमें तीसरा सबसे ज्यादा 50+ स्कोर है। वह पाकिस्तान के बाबर आजम और विराट कोहली से पीछे हैं। 

Loading

Back
Messenger