Breaking News

वर्ल्ड कप 2023 हार के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन, कहा- ‘आगे बढ़ना पड़ता है’

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को अभी भी भारतीय फैंस भूल नहीं पाए हैं। इस हार से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी अछूते नहीं रहे। वहीं अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया से खिताब हारने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार खुलकर बात की और एक वीडियो में बताया कि उन्होंने इस हार से बाहर आने के लिए क्या किया?
इस दौरान रोहित ने कहा कि फाइनल के बाद, वापस आना और आगे बढ़ना शुरू करना बहुत कठिन था। यही कारण है कि मैंने फैसला किया कि मुझे अपना दिमाग इससे बाहर निकालना होगा। लेकिन फिर, मैं जहां भी था, मुझे एहसास हुआ कि लोग मेरे पास आ रहे थे और वे सभी हमारे प्रयास की सराहना कर रहे थे। हमने कितना अच्छा खेला है। मैं उन सभी के लिए महसूस कर सकता हूं। वे सभी, हमारे साथ उस वर्ल्ड कप को उठाने का सपना देख रहे थे। 
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, इस पूरे अभियान के दौरान हम जहां भी गए, वहां सबसे पहले स्टेडियम में आने वाले सभी लोगों और घर से देखने वाले लोगों से भी बहुत समर्थन मिला। उस डेढ़ महीने की अवधि में लोगों ने हमारे लिए जो किया है मैं उसकी सराहना करना चाहता हूं। लेकिन फिर, अगर मैं इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा सोचता हूं तो मुझे काफी निरासा होती है कि हम पूरे रास्ते तक जाने में सफल नहीं हो पाए। 
रोहित ने खुलासा किया कि फैंस ने उन पर प्यार बरसाना जारी रखा और जब भी वह उनसे मिले तो उन्होंने टीम और उनकी सराहना की है। 
 
View this post on Instagram

A post shared by Team Ro (@team45ro)

Loading

Back
Messenger