Breaking News
-
अमेरिका ने ऐसी तबाही मचाई है जिसने रातों रात भारत के कई दुश्मन देश निपट…
-
भारत ने ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में चौथा स्थान हासिल किया है। इंडेक्स ने दुनिया…
-
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने औपचारिक रूप से वर्ष का पहला पोलियो-रोधी…
-
पनामा सिटी । अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल…
-
2023-24 के दौरान सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों की संख्या में 200,000 की वृद्धि हुई,…
-
सियोल । उत्तर कोरिया ने उसे एक ‘‘दुष्ट’’ देश कहने पर अमेरिका के विदेश मंत्री…
-
सीरिया के एक उत्तरी शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को एक कार बम विस्फोट…
-
स्वस्थ शरीर किसी खजाने से कम नहीं होता है। रोजाना एक्सरसाइज करना सेहत के लिए…
-
इजरायल और हमास के बीच जो युद्ध विराम समझौता हुआ है उसे देखकर ऐसा लगता…
-
डेनमार्क की दक्षिणपंथी पार्टी स्ट्राम कुर्स के नेता रासमस पालुदान ने इराकी मिलिशिया नेता सलवान…
टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनिंग टीम का हिस्सा रहे कुलदीप यादव ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनकी कमबैक स्टोरी भी काफी इंस्पायरिंग है, कुलदीप यादव एक समय टीम इंडिया प्लान से आउट हो चुके थे। लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव किए और टीम इंडिया में बेहतरीन वापसी की। वहीं अपने करियर में नई उड़ान का श्रेय उन्होंने रोहित शर्मा को दिया है। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में कई खुलासे भी किए हैं।
दरअसल, कुलदीप से रोहित शर्मा के साथ कमेंट्री पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वो हमेशा से बहुत सपोर्टिव रहे हैं, और उनको हमेशा से मेरी स्किल्स में काफी ज्यादा विश्वास रहा है। एक समय था, जब मैं अपनी खुद की स्किल्स को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं था। वो मुझसे बदलाव को लेकर बता करते रहते थे। 2019 के दौरान उन्होंने कहा कि मैं गेंदबाजी में क्या बदलाव करके बेहतर बन सकता हूं। रोहित भाई को लगता था कि मैं कुछ क्षेत्रों में थोड़े बदलाव कर लूं तो मैं बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मुश्किलें पैदा कर सकता हूं। जब मैं अपनी इंजरी से वापस आया, तो मुझसे लगातार बदलाव की बात करते रहते थे। जो मैंने अपनी गेंदबाजी में किए भी। वो बड़े भाई जैसे हैं, और मुझसे बहुत प्यार करते हैं। वो काफी ज्यादा मुंहफट हैं और सीधा बताते हैं कि उन्हें मुझसे क्या चाहिए। उनके पास मेरे लिए एक तय प्लान था कि मुझे बीत के ओवरों में आकर विकेट चटकाना है। वो मुझे अटैकिंग स्पिनर के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते थे।
वहीं कुलदीप ने ये भी बताया कि जब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया तो वो इस बारे में ज्यादा सोच नहीं रहे थे। उन्होंने कहा कि, मैं शांत रहने की कोशिश कर रहा था। हमने न्यूयॉर्क में कंडीशंस देखी थीं, जहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही थी। लेकिन मुझे पता था कि कैरेबियन धरती पर स्लो ट्रैक पर मुझे मौका मिलेगा। सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मैंने ज्यादा मैच नहीं खेले थे। मेरी पहली गेंद नो-बॉल थी। लेकिन पहले ओवर के बाद मुझे लय वापस मिल गई। मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं और चीजों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं।