Breaking News

मुंबई की रणजी टीम के साथ Rohit Sharma ने किया अभ्यास, तस्वीर तेजी से हो रही वायरल

भारतीय कप्तान  रोहित शर्मा वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने इस दौरान 3 मैचों की सिर्फ 31 रन स्कोर किए थे, अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अगली टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा मुंबई की रणजी ट्रॉफी के साथ अभ्यास करते हुए नजर आए। 
रणजी टीम के साथ रोहित शर्मा की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि, रोहित टीम के साथ बैटिंग का अभ्यास कर रहे हैं। वह मंगलवार की सुबह अभ्यास के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे। रणजी के जरिए भारतीय कप्तान फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। 
रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जनवरी से होगी। हालांकि, अभी ये साफ नहीं सका है कि क्या रोहित शर्मा रणजी के मुकाबलों में हिस्सा लेंगे या नहीं। गौर करने वाली बात ये है कि टीम इंडिया को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और फिर 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रणजी मुकाबलों को लेकर रोहित शर्मा क्या फैसला करते हैं।
बता दें कि, भारतीय कप्तान ने आखिरी बार 10 साल पहले 2015 में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच  खेला था। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी का कोई मुकाबला नहीं खेला। 

Loading

Back
Messenger