Breaking News

Indvs Aus के बीच हो रहे अंतिम मुकाबले में Shreyas Iyer ने डाली ऐसी गेंद, कप्तान Rohit Sharma का हंसते हुए हुआ ये हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम दमदार स्थिति में पहुंच गई है। मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा श्रेयरस अय्यर की गेंदबाजी देखकर हंसते दिख रहे है।
 
बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्थाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 429 रन आठ विकेट के नुकसान पर बना चुकी है। दूसरे दिन अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा का बड़ा विकेट झटका है, जिसमें उन्होंने 180 रन बनाए है। उस्मान को एलबीडब्ल्यू आउट किया है। आठवां विकेट  बनकर उस्मान पवेलियन लौटे है। 
 
इस पिच पर भारतीय गेंदबाजों को विकेट हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। विकेट ना मिलने के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर खुद कप्तान रोहित शर्मा की हंसी भी नहीं रूकी। ये घटना तब की है जब श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी करने के लिए बॉल सौंपी गई। गेंदबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने कुछ इस तरह से गेंद फेंकी की कप्तान रोहित शर्मा खुद ही हंसते हुए मैदान पर बैठ गए।
 
दरअसल पहले दिन दो विकेट खोने के बाद रोहित शर्मा ने बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को गेंद थमाई, जिसके बाद पहली गेंद स्टीव स्मिथ को फुल टॉस फेंकी। इस बॉल पर स्मिथ ने एक रन लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस गेंद पर हैरान रह गए क्योंकि इस गेंद पर छक्का पड़ना आसान था। छक्का ना पड़ने पर कप्तान रोहित शर्मा भी मैदान पर बैठकर हंसने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे दिन खेल जारी रखते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 456 रन बना लिए है। भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।

Loading

Back
Messenger