Breaking News

Rohit Sharma 50 टी20 जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने, T20 WC 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर दिया है। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव मिला। इस सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें रोहिता शर्मा पहले नंबर पर रहे और उन्होंने बतौर कप्तान भी शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने इस सीजन में अपने रन के आंकड़े को 250 के पार पहुंचाया तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव रहे जबकि तीसरे पर ऋषभ पंत रहे। 
रोहित ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जबकि रोहित शर्मा ने 8 मैचों की पारियों में 36.71 की औसत और 156.70 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 257 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इस सीजन में 3 अर्धशतक लगाया और उनका बेस्ट स्कोर 92 रन रहा। उन्होंने इस दौरान 24 चौके और 15 छक्के भी लगाए। रोहित शर्मा भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जबकि ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। 
भारत के लिए एक टी20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन
319-विराट कोहली (2014)
296- विराट कोहली (2022)
273- विराट कोहली (2016)
257- रोहित शर्मा (2024)
239- सूर्यकुमार यादव (2022)
227- गौतम गंभीर (2007)
219- सुरेश रैना (2010)
200- रोहित शर्मा (2014)
बतौर कप्तान टी20 में रोहित ने जीते 50 टी20आई
इसके साथ ही फाइनल में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में हराया और वो 50 टी0आई मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान भी बने। दूसरे नंबर पर 48 जीत के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं।

Loading

Back
Messenger