Breaking News

Rohit Sharma के नाम पर वानखेड़े में बनेगा स्टैंड, सचिन-गावस्कर के नाम पर भी है Stand

रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं। भारत ने रोहित की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। अब रोहित को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। रोहित के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में एक खास स्टैंड बनेगा, ये रोहित के नाम पर होगा। 
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रोहित के नाम पर वानखेड़े में एक स्टैंड बनाने का फैसला लिया है। एमसीए ने इसको अप्रूव भी कर दिया है। रोहित को सम्मान देने के लिए ये कदम उठाया गया है। रोहित के साथ-साथ शरद पंवार और अजीत वाडेकर के नाम पर भी स्टैंड बनेगा। हालांकि, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। एमसीए ने अमोल काले को श्रद्धांजलि देते हुए एमसीए पवेलियन में मैच डे ऑफिस का नाम बदल दिया है। उसे अब MCA ऑफिस लाउंज के रूप में जाना जाएगा। 
रोहित शर्मा ने भारत के लिए हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। खास बात ये है कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने रोहित की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला। हालांकि, यहां उसे हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप का भी फाइनल खेला। उसने इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती। 
वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के नाम पर पहले ही स्टैंड हो चुका है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली के नाम पर एक स्टैंड है। वहीं सौरवा गांगुली के नाम पर भी ईडन गार्डन्स में स्टैंड है। राहुल द्रविड़ के नाम पर बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्टैंड है। 

Loading

Back
Messenger