Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने की प्रैक्टिस, नेट्स में लगाए लंबे शॉट- Video

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बीजीटी गंवाने के बाद से जमकर पसीना बहा रहे हैं। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चलने के बाद रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे उस दौरान उन्होंने तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाए थे। 
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए अभ्यास का वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा व्हाइट बॉल से अभ्यास कर रहे हैं। नेट्स के अंदर रोहित अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। प्रैक्टिस में रोहित ने कुछ काफी अच्छे शॉट्स खेले, उन्होंने जमीनी शॉट्स खेले और कुछ हवाई फायर भी किए। 
टेस्ट में फ्लॉप होने वाले रोहित वनडे क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने आखिरी वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में खेली थी। तीन मैचों की सीरीज में क्रमश: भारतयी कप्तान ने 58, 64 और 35 रन बनाए थे। 
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी। सीरीज में 5 टी20 और 3 वनडे मैच होंगे। टी20 इंटरनेशनल से तो रोहित शर्मा रिटायर हो चुके हैं लेकिन वनडे में वह नजर आ सकते हैं। 
 
View this post on Instagram

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

Loading

Back
Messenger