Breaking News

ODI टीम की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटाया जाएगा! BCCI इस खिलाड़ी को सौंप सकता है कमान

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को लेकर कई चर्चाएं हैं। 2024 की एकमात्र उपलब्धि टी20 वर्ल्ड कप का खिताब है जिसे टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। इसके अलावा टीम इंडिया हर सीरीज में संघर्ष कर रही है। खासतौर पर जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार बीसीसीआई ने अभी से वनडे क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का मन बना लिया है। 
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। उस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अब टेस्ट से भी रिटायरमेंट की अटकलें तेज हैं, वहीं एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगर रोहित शर्मा की वनडे टीम की कप्तानी पर भी कोई खतरा आता है या फिर बोर्ड उनपर से दबाव करना चाहे तो हार्दिक पंड्या को वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है। बता दें कि, हार्दिक पंड्या पिछले 2 साल के भीतर व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी का काफी अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। 
वहीं ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आ आयोजन करीब डेढ़ महीने दूर रह गया है। भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड पहले ही सामने आ चुका है जिसमें रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तान करते हुए दिखेंगे। 

Loading

Back
Messenger