Breaking News

रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- डेल स्टेन की गेंदबाजी के आगे खौफ खाते थे

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के कायल दुनियाभर में कई हैं। कई गेंदबाज तो ऐसे भी हैं जो रोहित शर्मा का आउट करना उनका सपना होता है। लेकिन रोहित शर्मा को किसी गेंदबाज से डर लगता है, ये सुनने में थोड़ा अजीब तो है। दरअसल, खुद रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा है कि, डेल स्टेन का नाम सुनकर उनके मन में खौफ बैठ जाता था। उन्हें फेस करने से पहले कम से कम 100 बार उनके वीडिोय देखते थे। 
रोहित शर्मा ने दुबई आई 103.8 से बात करते हुए ये खुलासा किया। जिस रोहित शर्मा से आच अच्छे-अच्छे गेंदबाज खौफ खाते हैं वो कभी साउथ अफ्रीका के स्ट्राइकर और तूफानी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की दहशत में जीते थे। रोहित शर्मा ने माना कि मैंने स्टेन के सामने कुछ खास सफलता हासिल नहीं की। स्टेन अक्सर रोहित शर्मा पर हावी रहे। 
इंटरनेट पर मौजूद एक वीडियो में देखने को मिलता है कि जिसमें भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी। उस दौरान वहां वनडे सीरीज चल रही थी, उस मैच में भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरा। एक छोर पर रोहित शर्मा थे और उनके सामने स्टेन गन यानी डेल स्टेन गेंदबाजी कर रहे थे। डेल स्टेन ने रोहित शर्मा ने करीब 12 बॉल डॉट खिलाई। एक भी बॉल को रोहित टच नीं कर पाए, उस दौरान रोहित शर्मा काफी खौफ में लग रहे थे। 

Loading

Back
Messenger