Breaking News

पिछले 13 सालों में रोहित शर्मा ने किया ये कारनामा, कोहली-स्मिथ और जो रूट भी नहीं कर पाए ऐसा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। उनकी इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढ़त बनाई। काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हिटमैन ने 12 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 90 गेंदों पर 119 रन बनाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। उनकी इस पारी के कारण से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। ये उनके करियर का लगातार 13वां साल है जब उन्होंने साल से कम से कम एक प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता हो। 
दरअसल, साल में एक प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतना कौन सी बड़ी बात है, लेकिन आपको बता दूं कि पिछले 13 सालों में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रूट जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी ऐसा नहीं कर पाए हैं। 
विराट कोहली ने लगातार दो साल 2020 और 2021 में कोई प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं जीता था, वह उस दौरान अपने सबसे लीन पैच में चल रहे थे। वहीं जो रूट ने 2020,2023 और 2024 में कोई प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं जीता। वहीं स्टीव स्मिथ की बात करें तो 2018 और 2024 में उन्होंने ऐसा नहीं किया। 
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय बढ़त कायम कर ली है। भारत ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में चार विकेट से विजयी परचम फहराया। भारत ने 305 रनों का लक्ष्य 44.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। 37 वर्षीय रोहित प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 
वहीं रोहित ने 30 की उम्र के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने 36वां शतक मारा है। रोहित ने महान बल्लेबाज सचिन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 30 की उम्र के बाद 35 शतक जमाए। रोहित साथ ही सेंचुरी जड़ने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।

Loading

Back
Messenger