Breaking News

Rohit Sharma मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे, एयरपोर्ट पर गुस्से में दिखे टीम इंडिया के कप्तान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित  शर्मा आईपीएल 2025 से पहले मालदीव से छुट्टियां मनाकर स्वदेश लौट आए हैं। रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद ब्रेक पर गए थे और परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे। आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और रोहित मुबंई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। रोहित आईपीएल शुरू होने से पहले स्वदेश लौटे, लेकिन एयरपोर्ट पर परिवार की फोटो लेने पर भड़क गए। 
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रोहित आईपीएल 225 में खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी जिसमें मुंबई इंडियंस अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इससे पहले हिटमैन के टीम से जुड़ने की संभावना है। रोहित आईपीएल में बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे क्योंकि अब वह टीम के कप्तान नहीं हैं। 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं और उस दौरान वहां मौजूद कुछ फैंस और पत्रकार उनकी फोटो ले रहे हैं। रोहित के साथ उस सय उनकी बेटी समायरा मौजूद थीं और रोहित ने पत्रकारों को उनकी पोटो लेने से रोका। रोहित बेटी की फोटो लेने से नाराज दिखे। 

Loading

Back
Messenger