वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारतीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। जहां भारत ने अभीतक खेले गए अपने 5 मुकाबलों में अजेय जीत दर्ज की है। जिस कारण प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया टॉप पर काबिज है। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी ने सभी को प्रभावित किया है। जिसके बाद उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा सीक्रेट बताया है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि, जब आप खिलाड़ियों को मैनेज करने की बात करते हैं तो आपको सबसे पहले हर एक खिलाड़ी को समझना चाहिए। खासतौर पर उनकी जरूरतों को जानना चाहिए। उस एक खिलाड़ी को क्या पसंद है और क्या नहीं इसका पता एक कप्तान को होना चाहिए। क्योंकि टीम स्पोर्ट में एक और दो खिलाड़ी की बात नहीं होती है जबकि ये पूरी टीम की बात होती है। हमें पता है कि जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलने आते हैं तो हर एक अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभाना चाहता है।
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, ये बहुत जरूरी है कि हर खिलाड़ी अच्छी मेंटल स्पेस में रहे। आप हर एक शख्स की बात सुनें, समझें कि उन्हें क्या चाहिए। मैं भाग्यशाली हूं कि, मेरे पास काफी बेहतरीन टीम है, सपोर्ट स्टाफी भी काफी सपोर्टिंव है। मैंने अपने अनुभव से सीखा है कि एक टीम को सफल बनाने के लिए किस चीज की जरूरत होती है। साथ ही सबसे जरूरी बात ये कि हर खिलाड़ी की जरूरतों को समझिए और उन्हें वह आजादी दी जाए। इस तरह के टूर्नामेंट में बहुत ज्यादा दबाव होता है इसलिए जरूरी है कि आप एक टीम की तरह एकजुट रहें। हर खिलाड़ी को फ्री होकर खेलने का मौका देना चाहिए, बाहर क्या हो रहा है इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए।
फिलहाल, भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके अलावा भारत को फिलहाल इंग्लैंड के बाद श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के साथ खेलना है।