भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है, उसने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में खेले गए पहले मैच में 6 विकेट से हराया। भारत के सामने 200 रनों का छोटा लक्ष्य था लेकिन शुरुआत में भारतीय टीम की हालात बेहद खराब थी। क्योंकि, महज 2 रन पर भारत के तीन विकेट रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के रूप में गिर चुके थे। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का क्रेडिट दोनों बल्लेबाजों को दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, मार्श दूसरे ही ओवर में चलते बने। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने 69 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद विकेट गिरते चले गए। मिचेल स्टार्क ने अंत में 28 रनों की अच्छी पारी खेली, कमिंस ने 15 रन बनाए जिस बदौलत टीम ऑस्ट्रेलिया 199 रनों तक भी पहुंच पाई।
भारतीय टीम के सपने लक्ष्य छोटा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे भारत का टॉप ऑर्डर फेल साबित हुआ। रोहित शर्मा और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी शून्य पर आउट हुई तो चौथे नंबर पर आए श्रेयस अय्यर भी खाता नहीं खोल सके। इसके बाद विराट और राहुल के बीच मैच विनिंग साझेदारी हुई। मैच के बाद राहुल ने बताया कि विराट ने कहा था कि अब टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना है।
मैं नर्वस था- रोहित शर्मा
वहीं मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, मैं नर्वस था, आप अपनी पारी की शुरुआत इस तरह से नहीं करना चाहेंगे, इसका श्रेय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की हालांकि, हमने भी खराब शॉट खेले। जब आपके पास एक तरह का लक्ष्य होता है तो आप चाहते हैं कि, पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं। जिस तरह से लक्ष्य का पीछा करते जीत मिली इसका श्रेय विराट कोहली और केएल राहुल को जाता है।