Breaking News

रोहित शर्मा ने स्वदेश पहुंचकर मनाया अगल अंदाज में जश्न, जीभ निकाल फैंस को दिखाई ट्रॉफी- Video

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी के साथ आखिरकार टीम इंडिया भारत पहुंच गई है। फैंस ने टीम इंडिया का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। गुरुवार सुबह तड़के टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची जिसके बाद टीम बस में बैठकर आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना हुई। रास्ते भर में फैंस का हुजूम उमड़ा हुआ था। रोहित शर्मा ने बस की विंडो से फैंस को ट्रॉफी का दीदार कराया और इस दौरान उन्होंने जीभ भी निकाली। 
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ग्रांड वेलकम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। रोहित शर्मा ने बीसीसीआई सेक्रटरी जय शाह और बीसीसीआई चीफ रॉजर बिन्नी के साथ मिलकर एय़रपोर्ट पर ही केक भी काटा। इसके बाद जब रोहित होटल पहुंचे, तो बाहर ढोल बज रहे थे। इस दौरान रोहित भी मस्ती में दिखे और ढोल की तान पर मस्त होकर डांस भी किया। 
रोहित के डांस मूव्य काफी फनी थे। ढोल बजाते हुए किसी ने कहा कि जीते वर्ल्ड कप, नाचेंगे रोहित शर्मा… और फिर क्या था रोहित ने बिना समय गंवाने नाचना शुरू कर दिया। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं। फिलहाल, टीम इंडिया पीएम मोदी के शाथ ब्रेकफास्ट कर रहे हैं। जल्द ही टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया है।

19 total views , 1 views today

Back
Messenger