Breaking News

सीरीज जीतने के बाद Rohit Sharma का बयान, कुलदीप-यशस्वी के कायल हुए भारतीय कप्तान

भारत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम की। भारत ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से धूल चटाई। भारत ने तीन दिनों के अंदर ये मैच जीत लिया। सीरीज समाप्त होने के टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने धांसू बयान दिया है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों की सराहना की है। 
इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित ने कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है। बता दें कि, कुलदीप ने धर्मशाला टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए। यशस्वी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उनके बल्ले से कुल 712 रन निकले, जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। 
वहीं रोहित ने कहा कि, जब आप इस तरह से टेस्ट मैच जीतते हैं तो सभी चीजें सही होनी चाहिए। हम ये जानते हैं कि किसी स्तर पर लोग आएंगे और जाएंगे। इन लोगों के पास शायद अनुभव की कमी हो लेकिन उन्होंने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया। इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है और ये देखकर अच्छा लगा। जब आप इस अंदाज में सीरीज जीतते हैं तो हम रन और शतक बनाने की बात करते हैं लेकिन टेस्ट जीतने के लिए 20 विकेट लेना अहम है। जिस तरह से गेंदबाजों ने जिम्मेदारी उठाई, वो देखना सुखद रहा। 
कप्तान ने आगे कहा कि, कुलदीप के साथ बातचीत हुई। हमें पता है उसमें बहुत कौशल है। उसमें काफी संभावनाएं हैं। पहली पारी में उसने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। कुलदीप ने अपनी चोट के बाद वापसी की और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काम किया। वह काफी प्रयास कर रहा है और सबसे सुखद बात उसकी बैटिंग है। रोहित ने ओपनर जायसवाल के बारे में बात करते हुए कहा, उसे अभी लंबा सफर तय करना है। उसे इस स्थिति में देखकर खुश हूं। जब किसी में ऐसा टैलेंट प्रतिभा हो जो शुरू से ही गेंदबाजों पर दबाव बना सके तो कमाल है। आगे चलकर उनके सामने कई सारी चुनौतियां आएंगी। वह एक मजबूत इंसान हैं और उसे चुनौतियां पसंद हैं। 

Loading

Back
Messenger