Breaking News

2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर रोहित शर्मा का बयान, जानें क्या कहा?

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं। इस दौरान वो अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। लेकिन अक्सर उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठते रहते हैं। लेकिन हाल ही में रोहित ने कहा कि उनका अहम लक्ष्य भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतना है। वहीं संन्यास से जुड़े सवाल पर भी उन्होंने अपना पक्ष रखा और संन्यास से इनकार किया। 
दरअसल, रोहित शर्मा ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो पर कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट के भविष्य से जुड़े सवाल पर कहा कि, मैंने अभी संन्यास के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन मुझे ये नहीं पता कि जिंदगी कहां ले जाएगी। मैं अभी भी अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं। इसलिए मैं कुछ और साल खेलना चाहता हूं और फिर सोचूंगा। फिलहाल कुछ पता नहीं है। इसका मलतब ये है कि रोहित 2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। 
साथ ही इस इंटरव्यू में रोहित ने अपना लक्ष्य के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें आज भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का मलाल है। उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं और 2025 में WTC फाइल है, उम्मीद है कि भारत इसे जीतेगा। 
वहीं भारतीय कप्तान ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार गए। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि पूरे टूर्नामेंट में भारत ने खराब नहीं खेला था। 

रोहित ने कहा कि मेरे लिए 50 ओवर का वर्ल्ड कप ही वास्तविक वर्ल्ड कप है। हम उस वर्ल्ड कप को देखकर बड़े हुए हैं। इससे भी अहम बात ये है कि ये भारत में हमारे घरेलू दर्शकों के सामने हो रहा था। हमने उस फाइनल तक बहुत अच्छा खेला। जब हमने सेमीफाइनल जीता, मुझे लगा, अब हम बस एक कदम दूर हैं। हस सभी चीजें सही कर रहे हैं। लेकिन बदकिस्मती से हम ट्रॉफी नहीं जीत पाए। 

Loading

Back
Messenger