Breaking News

World Cup 2023 में युजवेंद्र चहल और अश्विन को खिलाने पर आया रोहित शर्मा का बड़ा बयान

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम में जगह मिली है।
 
इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है जिसमें रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर का नाम है। एशिया कप जैसे अहम टूर्नामेंट से इन खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। भारतीय टीम की घोषणा होने के बाद बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि एशिया कप में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है संभवत: विश्व कप 2023 में भी वही खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। अगरकर के इस बयान के बाद चर्चा होने लगी है कि रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को विश्व कप में नहीं खिलाया जाएगा। इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी बयान दिया है।
 
अश्विन, चहल, वाशिंटन को लेकर आया जवाब
कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट भी दिया है। दरअसल तीनों ही खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि लेग स्पिनर और ऑफ स्पिनर को लेकर हमनें काफी विचार किया है। हमने सिर्फ नौ और आठ नंबर पर खिलाड़ियों को खिलाने पर फोकस रखा है।
 
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के पास अब भी मौका है कि वो विश्व कप की टीम का हिस्सा बन सकते है। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए उनके दरवाजे बंद नहीं हुए है। टीम में ऑफ स्पिनर और लेग स्पिनर को शामिल किए जाने को लेकर लंबी चर्चा हुई है। टीम में आठ और नौ नंबर पर ऐसे खिलाड़ियों को खिलाया गया है जो कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही पहलुओं पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी टीम की मदद कर सकें। ऐसे में टीम में ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को जगह मिली है। अक्षर पटेल ने 50 वर के खेल में शानदार प्रदर्शन किया है और दमदार खेल दिखाया है।
 
उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल शानदार ऑलराउंडर है दो उन्होंने समय समय पर साबित किया है। अक्षर पटेल की बल्लेबाजी से टीम को मजबूती मिलेगी। टीम में वो लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज के तौर पर उपलब्ध है। वहीं आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि इन खिलाड़ियों के पास अब भी टीम में शामिल होने का मौका है। बता दें कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अजित आगरकर ने की है। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे।

Loading

Back
Messenger