पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे जबकि अन्य टीमें अपने सभी मैच पाकिस्तान में ही खेलेंगी। भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वहीं इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड बना सकते हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित 37 वर्ष की उम्र में ये खिताब देश को दिलाना चाहते हैं। वह तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेंगे।
रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड की बात करें तो वो अच्छा ही रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 10 मैच खेले हैं और 53.44 की औसत से 481 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 82.50 का रहा। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। रोहित टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों ने भी चार फिफ्टी जमाई हैं।
8 साल पहले खेला था चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी सीजन 2017 में खेला गया था। रोहित ने 8 साल पहले टूर्नामेंट में गर्दा उड़ाथा था। वह तब चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर पांच मैचों में 76.00 की शानदार औसत से 304 रन बटोरे थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 129 गेंदों में नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने 2013 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में पांच मैचों में 177 रन बनाए थे।
वहीं इस बार चैंपियंस ट्रॉपी में रोहित शर्मा के पास सुनहरा मौका है। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 14वें नंबर पर हैं। वह इस लिस्ट में नंबर वन बन सकते हैं लेकिन उन्हें 2017 जैसा कारनामा करना होगा। बता दें कि, रोहित शर्मा को नंबर वन बनने के लिए 311 रनों की जरूरत है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 17 मैचों में 791 रन जोडे़ हैं।