इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई को पांच रन से मात खानी पड़ी। इस मुकाबले में जीत हासिल कर जहां मुंबई की टीम के लिए अब प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है वहीं लखनऊ तीसरे पायदान पर आ गई है। इस मुकाबले में कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसने एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक के बीच के तनाव को ताजा कर दिया। ये विवाद इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा विवाद है।
दरअसल मैच के दौरान जब मुंबई इंडियंस की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो क्रिज पर कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। पांचवे ओवर में नवीन उल हक मैदान पर गेंदबाजी करने आए। इस दौरान स्टेडिय में मौजूद फैंस से कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरु कर दिए। जब भी नवीन उल हक ने मैच में गेंदबाजी की तो फैंस ने चिल्लाते हुए विराट कोहली के नारे लगाए। बता दें कि इस मुकाबले में नवीन उल हक ने 37 रन चार ओवर में दिए थे।
रोहित ने भी लिया दोस्त का बदला
गौरतलब है कि विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते है। विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई लड़ाई का बदला रोहित शर्मा ने 16 मई को खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। रोहित ने नवीन उल हक की स्लोअर गेंद पर स्कावयर लेग पर 65 मीटर लंबा छक्का लगाया। इस मैच में ये शॉट काफी रोचक था, जिसमें हिटमैन में विराट के साथ की गई गुस्ताखी का गुस्सा छक्का जड़कर जाहिर किया। बता दें कि नवीन ने ये गेंद 144kph की रफ्तार से फेंकी थी।
मुंबई को दी मात
चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी करते हुए तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर लखनऊ सुपर जाइंट्स को आईपीएल के मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस पर पांच रन से रोमांचक जीत दिलाई जिससे प्लेआफ का उसका दावा भी पुख्ता हो गया। इससे पहले मार्कस स्टोइनिस की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 89 रन की नाबाद पारी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खराब शुरूआत से उबरते हुए कठिन पिच पर तीन विकेट पर 177 रन बनाये। जवाब में मुंबई की शुरूआत धमाकेदार रही लेकिन टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। कंधे की चोट के कारण घरेलू सत्र से बाहर रहे मोहसिन ने आखिरी ओवर में मुंबई को 11 रन नहीं बनाने दिये। वैसे इस हार के बावजूद मुंबई प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है।