IND vs ENG: शायद उन्होंने ऋषभ पंत को नहीं देखा… बेन डकेट को रोहित शर्मा के बयान से लग जाएगी मिर्ची
भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेलेंगे। फिलहाल, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त बनाई है। वहीं आखिरी मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान रोहित ने कई सवालों का जवाब दिया।
वहीं इस सीरीज के दौरान इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि भारतीय बल्लेबाजों को तेज बैटिंग करने का क्रेडिट इंग्लैंड टीम को देना चाहिए। धर्मशाला टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर रोहित से सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि डकेट ने अभी ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते नहीं देखा।
दरअसल, रोहित से पूछा गया कि, क्या यशस्वी जायसवाल बेन डकेट से सीख रहे हैं? इस पर भारतीय कप्तान ने हंसते हुए जवाब में कहा कि हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक खिलाड़ी हुआ करता था, हो सकता है कि बेन डकेट ने उसे खेलते हुए देखा ही ना हो। रोहित खुद तो हंसे ही साथ में पत्रकार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है। अगर भारतीय टीम सीरीज का पांचवां टेस्ट भी जीत लेती है तो वह टॉप पर काबिज हो जाएगी।