Breaking News

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा, बचपन के कोच ने किया बड़ा दावा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने हिटमैन को लेकर बड़ा दावा किया है। दिनेश लाड ने कहा है कि, रोहित शर्मा भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लें, लेकिन 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में वे खेलते हुए नजर आएंगे। उनका कहना है कि रोहित की उम्र बढ़ रही है और वह वनडे क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। 
वहीं रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा कि, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद वे टेस्ट क्रिकेट से रिटायमेंट ले लेंगे। शायद रिटारयमेंट ले भी लें, क्योंकि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं। इसका कारण ये भी हो सकता है कि वह वनडे क्रिकेट के लिए खुद को फिट रखना चाहते हों। हालांकि, मैं इस बारे में 100 प्रतिशत वादा करता हूं कि रोहित  2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे।  
 
दिनेश लाड ने रोहित शर्मा के वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की बात कही है, क्योंकि रोहित शर्मा अपने करियर में एक वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे। 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए वे टीम में नहीं चुने गए थे, जिसे भारत ने जीता था इसके बाद 2015 में वे टीम को वर्ल्ड कप नहीं जिता पाए, जबकि 2019 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद उनकी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। वहीं, 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भारत ने गंवा दिया था।  

Loading

Back
Messenger