आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी बन कर खड़ी हो रखी है। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही कोई बड़ी पारी नहीं खेली है, ऐसे में टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं। वह फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के पहले मैच में भी रोहित फ्लॉप रहे। इसी बीच रोहित को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी खऱाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह रन बनाने में नाकाम रहे थे, जिसके बाद उनके संन्यास की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया था कि वह खेलना जारी रखेंगे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भी वह फेल रहे और उन्होंने 7 गेंदों में महज 2 रन ही बनाए। इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अगर रोहित सीरीज के बाकी 2 मैचों में भी फ्लॉप रहते हैं तो वह खुद चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले सकते हैं।
रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड सीरीज के बाकी 2 मैच काफी अहम रहने वाले हैं। इन मैचों में भी अगर रोहित रन नहीं बना पाते हैं तो वह बड़ा फैसला ले सकते हैं। वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि रोहित बाहर होते हैं तो हार्दिक पंड्या इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए वनडे में उपकप्तान हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव हैं और वह कई बड़े मौकों पर टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं।