Breaking News

WTC Finals 2023: बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स और ऐसे मैच के लिये 20-25 दिन की तैयारी चाहते हैं रोहित

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स और अगली बार फाइनल में पहुंचने पर कम से कम 20 से 25 दिन की तैयारी की पैरवी की।
भारत को आस्ट्रेलिया ने ओवल पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 209 रन से हराया। भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी है। दो साल पहले इंग्लैंड में ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था।
तत्कालीन कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने भी बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स की वकालत की थी।रोहित ने कहा ,‘‘ मैं भी बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स के पक्ष में हूं लेकिन क्या उसके लिये समय है। इस तरह के बड़े मैच में दोनों टीमों को उचित मौके मिलने चाहिये। तीन मैचों की श्रृंखला बेहतर होगी लेकिन उसके लिये विंडो तलाशनी होगी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मैं ऐसा चाहूंगा। दो साल की मेहनत के बाद आपको बस एक ही मौका मिलता है। टेस्ट क्रिकेट की लय अचानक हासिल नहीं की जा सकती।अगले चक्र में अगर संभव हो तो बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स ही होना चाहिये।’’
वहीं आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा ,‘‘ मैं इस प्रारूप से खुश हूं। आप 50 मैच की श्रृंखला खेल लीजिये लेकिन ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के लिये एक ही रेस दौड़नी होती है। यही खेल है।
’’
भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त थे जिससे उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी का समय नहीं मिला।
रोहित ने कहा ,‘‘ इस तरह के फाइनल के लिये 20 से 25 दिन की तैयारी चाहिये। पिछली बार इंग्लैंड में हमने यही किया था और नतीजा आपने देखा। हम 2 . 1 से आगे थे जब अगला मैच स्थगित हुआ था।’’


उन्होंने कहा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट में काफी अनुशासन की जरूरत है। सही गेंदबाजी की ताकि बल्लेबाजों को चुनौती दी जा सके। लेकिन फिर शमी, सिराज, उमेश सभी अनुभवी है। वैसे आदर्श स्थिति तो यही है कि ऐसे मैच की तैयारी के लिये 20 या 25 दिन का समय मिले।’’
आईसीसी ने अगला फाइनल लाडर्स पर खेले जाने की घोषणा पहले ही कर दी है लेकिन रोहित ने कहा कि यह मैच कहीं भी कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा ,‘ जून में फाइनल नहीं होना चाहिये। यह साल में किसी भी समय हो सकता है और सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं बल्कि कहीं भी हो सकता है।

Loading

Back
Messenger