Breaking News

आरसीबी ने अनोखे अंदाज में दी Ab de Villiers बर्थडे की शुभकामनाएं- Video

आज दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। डिविलियर्स के चाहने वालों की भारत में एक बड़ी संख्या है। वह आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते थे और ये भी एक कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग देश के बहुत अधिक है। डिविलियर्स भी आरसीबी और इस फ्रेंचाइजी के फैंस के प्यार के दिवाने हैं। 
डिविलियर्स के 40वें जन्मदिन के मौके पर RCB ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में डिविलियर्स का भी एक संदेश है जिसमे वह आरसीबी फ्रेंचाइजी की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, लोग आते जाते हैं लेकिन जो स्पिरिट और प्यार एक दूसरे के लिए मैंने आरसीबी में देखा है वो कहीं नहीं देखा। 
एबी ने आईपीएल के पहले सीजन से खेलना शुरू किया। उन्होंने 2021 में अपना आखिरी आईपीएल खेला। आईपीएल में खेले कुछ 184 मैचों में डिविलियर्स ने 5162 रन बनाए, जिसने उनकी बेस्ट पारी 133 रन की है। आईपीएल में डिविलियर्स ने 40 अर्धशतकीय और 3 शतकीय पारियां खेली। 

एबी डिविलियर्स के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 114 टेस्ट में 8765 रन बनाए। 228 वनडे में उनके नाम 9577 रन है, इस फॉर्मेट में उनके नाम सबसे तेज अर्धशतक और शतक है जो आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है। 

Loading

Back
Messenger